Special Trains: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऐसे में भर्ती में हिस्सा लेने के लिए युवक ट्रेनों के माध्यम से भर्ती केंद्र पर पहुंच रहे हैं. इन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. इसी क्रम में अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बरौनी और सहरसा से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ताकि उनको अपने भर्ती केंद्र तक जाने आने में असुविधा न हो.
यहां देखें शेड्यूल
गाड़ी संख्या 05798 कटिहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से 18.30 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे बरौनी पहुंच रही है.
इसी तरह गाड़ी संख्या 05797 बरौनी-कटिहार स्पेशल ट्रेन 01 दिसंबर, 2022 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. बरौनी से यह स्पेशल ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर 10.45 बजे कटिहार पहुंच रही है. बरौनी और कटिहार के मध्य यह स्पेशल ट्रेन काढ़ागोला रोड, कुरसेला, नवगछिया, थाना, बिहपुर जंक्शन, महेशखूंट, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, लखमिनिया, बेगूसराय स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी संख्या 05788 कटिहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचलान दिनांक 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से 18.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे सहरसा पहुंच रही है. जबकि गाड़ी संख्या 05787 सहरसा-कटिहार स्पेशल ट्रेन 01 दिसंबर तक परिचालित की जाएगी. बता दें, सहरसा से यह स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर 04.00 बजे कटिहार पहुंच रही है. सहरसा एवं कटिहार के मध्य यह स्पेशल ट्रेन पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, कृत्यानंद नगर, सरसी, बनमंखी जं., मुरलीगंज और दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर रुकेगी.