विदिशा: कलेक्टर और एसपी ने एक दिन पहले देर शाम को बाइक से शहर की सड़को पर भ्रमण कर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी से बड़ा बाजार से माधवगंज के बीच अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। पुलिस, प्रशासन, नपा, यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस जेसीबी के साथ बड़ा बाजार में पहुंची, तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
नपा द्वारा पूरे बाजार में अनाउंसमेंट करके अपने अतिक्रमण को खुद हटाने की चेतावनी जारी की थी। खुद अतिक्रमण को नहीं हटाने की सूरत में सख्ती से कार्रवाई करते हुए सामान जब्त करने की चेतावनी भी दी गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार अमित ठाकुर, यातायात थाना प्रभारी निरपत सिंह लोधी, नपा का अतिक्रमण विरोधी अमला भी मौके पर पहुंच गया था।
इस सूचना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
कई दुकानदारों ने सूचना और हालातों को देखते हुए अपनी दुकान की सामग्री जो सड़क पर हद से ज्यादा बाहर रखी थी, उसे समेटना शुरू कर दिया। कुछ व्यापारी ऐसे भी थे जो इस कार्रवाई को पूर्व में हुई कार्रवाई के रूप में हल्के में लेकर सामान को हटाने के लिए तैयार नहीं थे। उनके सामान को नगर पालिका ने जब्त कर अपने साथ चल रहे वाहनों में रखना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जेसीबी की मदद से कई दुकानों के आगे बनाए गए पक्के निर्माणों को भी तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारी विरोध भी करते देखे गए, लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण विरोध आगे नही बढ़ पाया। यह कार्रवाई बड़ा बाजार से शुरू हो कर तिलक चौक, निकासा, साबरकर चौक से माधवगंज तक जारी रही।