Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहीं अर्चना गौतम ने अपने देसी अंदाज को लेकर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. वह शो की एंटरटेनमेंट क्वीन कही जा रही हैं. यूं तो वह अच्छा गेम खेल रही हैं, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने बिग बॉस के सबसे बड़े नियम का उल्लंघन किया था. उन्होंने शिव ठाकरे के साथ फिजिकल वॉयलेंस किया था. इसकी वजह से उन्हें एक-दो दिन के लिए बिग बॉस से निकाल भी दिया गया था.
अर्चना गौतम का पारा उस वक्त चढ़ा था, जब शिव ठाकरे ने उनकी ‘दीदी’ का नाम लिया था. ‘दीदी’ का नाम सुन अर्चना अपना आपा खो बैठी थीं और उन्होंने शिव ठाकरे का गला दबा दिया था. वह एविक्ट हो गई थीं, लेकिन उन्हें फिर से बिग बॉस में बुला लिया गया था. बिग बॉस ने साफ कहा था कि, बाहरी मुद्दों पर घर में बात नहीं होगी, लेकिन अर्चना ने इस बारे में भी बात कही.
अर्चना गौतम को मिली सजा: बिग बॉस घर में वह अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर से अपने चुनाव, चुनाव रणनीति और दीदी (प्रियंका गांधी) के बारे में बात करती हुई नजर आईं. पहले तो बिग बॉस ने उन्हें दीदी का नाम लेने के लिए टोका और कहा कि, जिस दीदी का नाम सुन वह गला दबाने पर उतारूं हो गई थीं, आज वह उसी के बारे में चर्चा कर रही हैं. अर्चना यहीं नहीं रुकीं, बाद में वह फिर अपने चुनाव रणनीतियों पर बात करने लगीं. इसके चलते बिग बॉस ने उन्हें सजा दी कि, वह एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट से माफी मांगे. अर्चना ने सभी कंटेस्टेंट्स से माफी मांगी और वादा किया कि, वह कभी ऐसा नहीं करेंगी.
बता दें कि, अर्चना गौतम ने नवंबर 2021 को कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था. 27 साल की एक्ट्रेस ने हस्तीनापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं.