Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. नये-नये ट्विस्ट की वजह से बिग बॉस सीजन 16 लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. घर में नॉमिनेशन का टास्क होता है. बिग बॉस टीना से कहते हैं कि सबको लेकर एक्टिविटी रूम में आ जाए. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि घर में डायन आ गई है और अगर वह भूखी हो तो वो खतरनाक हो जाती है. आज इस भूखी डायन ने घर के राजा अंकित को अपने वश में कर लिया है. इसके बाद बिग बॉस कहते है कि राजा अंकित को उन 6 सदस्यों का नाम बताना होगा जिन्हें नॉमिनेट करने का अधिकार होगा और ये 6 सदस्य दो घरवालो को नॉमिनेट करेंगे. राजा अंकित इसके बाद प्रियंका, सौंदर्या, अर्चना, सुंबुल, शिव और शालीन को नॉमिनेशन का अधिकार देते हैं.
सुंबुल, निमृत, टीना और एमसी स्टेन हुए नॉमिनेट
प्रियंका सुंबुल और निमृत को नॉमिनेट करती हैं तो वहीं सौंदर्या टीना और सुंबुल को नॉमिनेट करती हैं. अर्चना टीना और निमृत को नॉमिनेट करती हैं. सुंबुल की टर्न आने पर वह टीना और शालीन को नॉमिनेट करती हैं. वहीं शिव अपने नॉमिनेशन अधिकार का इस्तेमाल करते हुए टीना और सौंदर्या को नॉमिनेट करते हैं. वहीं शालीन अर्चना और सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. इसी के साथ नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सुंबुल, निमृत, टीना और एमसी स्टेन नॉमिनेट हो जाते हैं.
टीना ने कहा आई हेट नॉमिनेशन
इसके बाद सभी घरवाले नॉमिनेशन को लेकर बात करते नजर आते हैं. टीना शालीन से कहती हैं कि आई हेट नॉमिनेशन. इसी दौरान अर्चना टीना और शालीन के पास आती हैं. टीना अर्चना से पूछती हैं कि तुमने मुझे क्यों नॉमिनेट किया. इस पर अर्चना कहती हैं कि मैं प्रियंका को कॉपी नहीं करना चाहती थी और मेरा तीसरा ऑप्शन तुम थी. इसके बाद टीना और अर्चना के बीच खाने को लेकर थोड़ी बहस हो जाती है. टीना कहती है कि मैं नहीं खाउंगी.
अब्दु को पैरेंट्स की आई याद
अब्दु शिव के सामने कबूल करते हैं कि उसे अपने माता-पिता की याद आ रही थी. वह ये भी कहते हैं कि जब लोग दुखी होते हैं तो वह हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं, लेकिन जब वह दुखी होते हैं तो कोई भी उनके बारे में नहीं पूछता या उसे दिलासा नहीं देता. इसके बाद शिव अब्दु से वादा करते हैं कि वह अगली बार इस का ध्यान रखेंगे. शिव अब्दु को गले लगाते है और सॉरी भी बोलते हैं. इसी के साथ 66वां दिन समाप्त हो जाता है. कल एक बार फिर टास्क के दौरान घरवालों के बीच माहौल गरमा जाएगा.