बिग बॉस 16 : में हर साल प्यार और झगड़े खूब चर्चा बटोरते हैं। इस बार अर्चना गौतम सबसे खूब पंगे ले रही हैं। बिग बॉस 16 में अब तक लोगों को कोई विनर मटीरियल नजर नहीं आ रहा है। हालांकि एंटरटेनमेंट की बात करें तो अर्चना गौतम और अब्दु दो लोगों के नाम सबसे ऊपर हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। इस झगड़े के बाद उनके फैन्स भी ट्विटर पर भिड़ गए हैं। अर्चना और स्टैन के बीच गाली-गलौज हुआ इसके बाद स्टैन रोने लगे। अर्चना के फैन इस बात पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं एमसी स्टैन के चाहने वाले उनके सपोर्ट में हैं। दोनों के फैन्स वही गालियां ट्विटर पर लिख रहे हैं जो दोनों ने एक-दूसरे को दी थीं।
https://twitter.com/khamooshiyan/status/1582789820702597120?s=20&t=hPQ7XMY9EPmSCHJIu7fu-A
मार-मार के मोर बना दूंगी हुआ हिट: बिग बॉस 16 में हाउसमेट्स अर्चना गौतम की आवाज से भले ही इरिटेट होते हैं, वह फुटेज ले जा रही हैं। गौतम ने ट्रेन वाले टास्क में अर्चना को चुना। लोग इसका कारण यही मान रहे हैं कि अर्चना की वजह से गौतम को भी स्क्रीन टाइम मिल जाएगा। अर्चना अपने झगड़ों से भी लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। वह अब तक कई लोगों से बिंदास भिड़ चुकी हैं। आते ही निमृत से उनकी तू-तू-मैं-मैं हुई थी। इसके बाद कई लोगों को लपेटे में ले चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उन पर काफी मीम्स बन रहे हैं। उनका डायलॉग ‘मार मार के मोर बना दूंगी’ काफी फेमस हो चुका है। यह बात खुद सलमान खान ने भी उनको बताई थी।
एमसी बने मोर नंबर 4?: एमसी स्टैन से झगड़े के बाद अर्चना के फैन्स स्टैन को अर्चना के हाथ शिकार हुआ मोर नंबर 4 बताकर मीम्स बना रहे हैं। अर्चना, शालीन, सौंदर्या, गोरी और निमृत से पहले ही झगड़ चुकी हैं। अब एमसी और अर्चना के फैन्स सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर एमसी के हेयरस्टाइल पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने जवाब दिया है, इसको मोर बनाने की जरूरत नहीं। अर्चना के फैन्स इस बात का मजाक भी बना रहे हैं कि वह झगड़े के बाद रोने लगे। झगड़े के वक्त एमसी स्टैन ने अर्चना को शेमड़ी बोला था। इसी शब्द पर वह भड़क गई थीं। लोग दोनों के बीच झगड़े में जो शब्द बोले गए थे जैसे- शेमड़ी, ऐक्टिवा की शकल की, मार-मार के मोर बना दूंगी, बस्ती की आंटी भी ट्विटर पर लिख रहे हैं।