archana_mc_stan_fight

BB16: स्टैन और अर्चना का झगड़ा पहुंचा ट्विटर पर, फैन्स लिख रहे फनी ‘कमेंट’

बिग बॉस 16 : में हर साल प्यार और झगड़े खूब चर्चा बटोरते हैं। इस बार अर्चना गौतम सबसे खूब पंगे ले रही हैं। बिग बॉस 16 में अब तक लोगों को कोई विनर मटीरियल नजर नहीं आ रहा है। हालांकि एंटरटेनमेंट की बात करें तो अर्चना गौतम और अब्दु दो लोगों के नाम सबसे ऊपर हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। इस झगड़े के बाद उनके फैन्स भी ट्विटर पर भिड़ गए हैं। अर्चना और स्टैन के बीच गाली-गलौज हुआ इसके बाद स्टैन रोने लगे। अर्चना के फैन इस बात पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं एमसी स्टैन के चाहने वाले उनके सपोर्ट में हैं। दोनों के फैन्स वही गालियां ट्विटर पर लिख रहे हैं जो दोनों ने एक-दूसरे को दी थीं।

https://twitter.com/khamooshiyan/status/1582789820702597120?s=20&t=hPQ7XMY9EPmSCHJIu7fu-A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *