Top Newsमनोरंजन

मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बॉलीवुड में वापसी, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग शुरू

जबसे रवीना हिमाचल पहुंची है, उसी दिन से शूट लोकेशन से आउटफिट की तस्वीरें अभिनेत्री अपने सोशल मिडीया अकाउंट पर शेयर कर रहीं हैं

अभिनेत्री रवीना टंडन हिमाचल प्रदेश में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पहुंची है। अभिनेत्री ने लॉकडाउन से निकलते ही शूटिंग शुरू कर दी। जबसे रवीना हिमाचल पहुंची है, उसी दिन से शूट लोकेशन से आउटफिट की तस्वीरें अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहीं हैं।

Raveena Tandon turns 'Switzerlandkasharukh' in Himachal | Hindi Movie News - Times of India

रवीना नें हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि हिमाचल सुंदर है, यहां के लोग बहुत ईमानदार, दयालु और नर्म हैं! यह दुख की बात है कि यहां के लोगों को केरोना महामारी के कारण पर्यटन के नुकसान से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि 2021 सभी के लिए अच्छा होगा।

Raveena Tandon Turns 'Switzerlandkasharukh' in Himachal Pradesh; See Pics - Photogallery

बीता साल सभी के लिए चुनौती भरा रहा और लगभग हर किसी के लिए कुछ सीखने का अनुभव था। जिस दौरान घर पर रहने की वास्तविकता से सभी को जूझना पड़ा था। मैंने बहुत मेहनत की लेकिन शायद मैंने अपने करियर को संवार लिया। मैं इस बात से खुश हूं की चीजें मेरे लिए बदल गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button