केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओँ पर पिछले कई दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। लगातार अपनी मांगों पर अड़े किसानों को उनकी समस्याओं का हल होता नजर नहीं आ रहा है, जिसके चलते किसान कोई न कोई नई रणनीती रचते रहते है। बता दें, इसी सिलसिले में किसानों ने आज चक्का जाम करने का निर्णय लिया था।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की आज दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक किसान सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान किसान राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय हाईवे बंद करेंगे।
26 जनवरी की हिंसा को देखते हुए इस बार के प्रदर्शन को व्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए मोर्चा ने विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किया है, ताकि इस बार कोई गडबडी न हो पाए और साथ ही दिल्ली पुलिस भी अपनी पूरी तैयारी के साथ दिल्ली की सीमाओं पर तैनात है।
26 जनवरी की हिंसा के बाद प्रशासन भी खबराया हुआ है और भारी मात्रा में पुलिस व सैनिकों को तैनात कीया गया है। अगर, इस बार कुछ भी गडबडी होती है, तो माहौल को नियंत्रण में लाया जा सके।
इतना ही नहीं बत दें, सुरक्षा के लिए अदर्धसैनिक बलों की 150 कंपनियां तैनात की हैं। दिल्ली की सीमाओं पर कई स्तरीय सुरक्षा करने के बाद पुलिस ने सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी है। सीमा पर बहुस्तरीय बैरिकेड्स, कांटेदार तारों और कील के अलावा दूसरे अवरोधक भी लगाए गए हैं।