फिल्म इंडस्ट्री के भी बेहद चहेते हैं ‘नेताजी’, 23 जनवरी को उनके जीवन पर बनी फिल्में दिखाएगा फिल्म प्रभाग
23 जनवरी को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी नेताजी की जयंती
नई दिल्ली। 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती है। ऐसे में देशभर में धूमधाम से नेताजी की जयंती मनाई जाएगी। वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बहादुरी के किस्से हमें आज भी उनकी याद दिलाते हैं।
फिल्म प्रभाग नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह पर उनके जीवन पर बनी दो फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ 23 जनवरी, 2021 को पराक्रम दिवस का आयोजन कर रहा है। भारत सरकार ने नेताजी के राष्ट्र के प्रति अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के लिए उनके जन्म दिवस 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।
इस अवसर महान नेता के जीवन और अंग्रेजों के शासन से भारत को स्वतंत्र कराने के लिए उनके वीरतापूर्ण संघर्ष पर बनी फिल्में द फ्लेम बर्न्स ब्राइट और नेताजी दिखाई जाएंगी। दोनों ही वृत्तचित्र 23 जनवरी, 2021 को फिल्म प्रभाग की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर दिनभर देखे जा सकते हैं।