काशीपुर। काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग के एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन, हॉस्पिटल में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।
बता दें किदेर रात साढ़े 11 बजे के लगभग रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर की गैलरी में रखी चिकित्सल्य से संबंधित सामग्री में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, लीडिंग फायरमैन खीमानंद और चंदन सिंह के नेतृत्व में दमकल की दो फायर टेंडर मय यूनिट के साथ मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक कर्मियों की टीम ने घंटे भर से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बमुश्किल ट्रामा के मरीजों को मेल वार्ड में शिफ्ट कराया गया।
रिपोर्ट – एफ यू खान