उत्तर प्रदेश। हाथरस जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले के सासनीगेट क्षेत्र में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर खेत में काम कर रहे उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मर्डर के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसी बीच, मृतक किसान की बेटी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इंसाफ की मांग करती दिख रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेटी कैसे रो-रो कर इंसाफ की गुहार लगा रही है। उसने बताया कि आरोपी ने पहले मेरे साथ छेड़खानी की जिसपर पापा ने केस कर दिया। इस बात से चिढ़ कर उसने मेरे पापा को गोली मारी दी।
बेटी ने बताया कि आरोपी इकौना (बहराइच) का रहने वाला है और अभी वह गांव में घूमने आया है। पीड़िता ने बताया कि 6-7 लोग ने उसके पापा पर गोलियां भरसाई। हत्यारों ने पापा के सिर पर गोली मारी। रिपोर्ट्स के पूछे जाने पर पीड़ित बेटी ने चीखते हुए मुख्य आरोपी गौरव शर्मा का नाम बताया।
आपको बता दें कि शाम करीब 4 बजे अमरीश अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय अमरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद अमरीश की पुत्री ने बताया कि उसके साथ की छेड़छाड़ की गई थी और उसकी शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मर्डर केस में बेटी की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।