नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच आपदा प्रबंधन आईसीटी उपकरण और खेल जैसे क्षेत्रों में पांच समझौता ज्ञापनों पर आज (शनिवार) को हस्ताक्षर किए गए। इन समझौता ज्ञापनों पर ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
बता दें कि द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पर भारत-बांग्लादेश मैत्री टिकट भी जारी की गई। भारत ने बांग्लादेश की स्वास्थ्य क्षमता बढ़ाने के लिए 109 एम्बुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज भेंट की। इसके अलावा भारत ने बांग्लादेश से युवा उद्यमियों को भी अपने यहां आमंत्रित किया है।