नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने बुधवार यानी आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीजेपी का दामन थामने वाले शिवा ने महज 17 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 1983 में पहला मैच खेलने के बाद शिवरामाकृष्णन को ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके बाद उन्होंने 1987 में संन्यास ले लिया। फिर बतौर कमेंटेटर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई। भारत की ओर से नौ टेस्ट मैच 26 विकेट हासिल करने वाले शिवा ने 16 वन-डे मैच में 15 विकेट भी चटकाए थे।
Tamil Nadu: Former Indian cricketer Laxman Sivaramakrishnan joins Bharatiya Janata Party in Chennai. https://t.co/bE05u082hx pic.twitter.com/U5arZLrboQ
— ANI (@ANI) December 30, 2020
बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा में लोगों का शामिल होना लगातार जारी है। वहीं, पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण के भाजपा में आ जाने से विरोधी खेमें में खलबली मच गई है।