DESK: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सेवानिवृत होने के अगले ही दिन बागपत के अपने पैतृक गांव हिसावदा पहुंचे और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सत्यपाल मलिक ने कहा कि भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है। युवाओं को नौकरी नहीं, किसानों को एमएसपी नहीं, सरकार किसानों के साथ धोख़ा कर रही हैं.
उन्होंने कहा की चौधरी साहब के बेटे जयंत चौधरी और मुलायम सिंह के बेटे की हमेशा मदद करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि वे किसी भी राजनैतिक दल में शामिल नहीं होंगे और न चुनाव लड़ेंगे, लेकिन किसानों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे, उसके लिए उन्हें कही भी जाना होगा वो वहां जाएंगे।
“मेघालय के राज्यपाल से रिटायर्ड होने के अगले ही दिन अपने पैतृक गांव में लोगों को दावत देने आया हूं और ग्रामीणों से मिला जुला हूं। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी है ये तो बर्बाद करके ही छोंडेगे। रिटायर्ड होने के बाद अब सब जगह जाऊंगा। किसी राजनीति दल में शामिल नही होऊंगा। चुनाव नहीं लडूंगा।
किसानों की जहां लड़ाई होगी वहीं जाऊंग। जम्मू कश्मीर और मेघालय में राज्यपाल रहा हूं। अनुभव अच्छा रहा है इमानदारी से काम करो तो कुछ नहीं होग। कश्मीर में सेक्शन 370 पर महबूबा कहती थी कि खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन चिड़िया भी नहीं मरी है। चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव की मदद करूंगा। इन्हीं में से निकला हुआ हैं।