Top Newsउत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला,फैली सनसनी

परसावां निवासी शुभम प्रजापति पुत्र जगदीश प्रसाद प्रजापति लाइट का काम करता था। परिजनों की मानें तो वह रात में कहीं लाइट लगाने के लिए गया था। उसके बाद लौट कर घर नहीं आया।

उत्तरप्रदेश। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया जीआरपी पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया है।

परसावां निवासी शुभम प्रजापति पुत्र जगदीश प्रसाद प्रजापति लाइट का काम करता था। परिजनों की मानें तो वह रात में कहीं लाइट लगाने के लिए गया था। उसके बाद लौट कर घर नहीं आया।

सुबह एक लोको पायलट ने अमेठी स्टेशन पर अमेठी कोतवाली अंतर्गत खेरोना के निकट शव पड़े होने की सूचना दी। मामले की सूचना पर जीआरपी आरपीएफ व स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। शव की शिनाख्त शुभम प्रजापति के रूप में की गई। शव को रेलवे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिनेश सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

एसपी ने बताया कि मामला रेलवे से जुड़ा है रेलवे पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या दर्ज किया है। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। रेलवे पुलिस द्वारा अन्य स्तर से जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर पर लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button