जांजगीर-चांपा। जिले में इन दिनों अधिकारी भ्रष्ट सरपंच व सचिवों को संरक्षण दे रहे हैं। जिसके चलते इन दलाल सरपंच, सचिवों के हौसले बुलंद हैं। मामला जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत तनौद का है, जहां पिछले कार्यकाल में पूर्व सरपंच उर्वशी चौहान व सचिव अधिकारियों का संरक्षण पाकर ग्राम पंचायत तनौद में करोड़ों रुपए का घोटाला कर बैठे हैं।
ग्रामीणों द्वारा जिले के सीईओ, एसडीएम से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक मामले की शिकायत करने का बाद भी अब तक सरपंच और सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के सभी गांवों के प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के लिए पैसा भेजा था, जिसको सरपंच व सचिव फर्जी बिल बनाकर मनमानी तरीके से सारा पैसा डकार गए।
इतना ही नहीं पूर्व सरपंच उर्वशी चौहान व सचिव के ऐसे ही और कई काले कारनामे हैं, जिस पर जिले के अधिकारी पर्दा डालते नजर आए हैं।
रिपोर्ट- पप्पू यादव