मिर्जापुर: मिर्जापुर पुलिस का सोशल मीडिया के माध्यम से चंदा वसूलने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई। पुलिस ने बताया कि ये लोग माता विंध्यवासिनी के नाम से फेसबुक पेज और वेबसाइट के माध्यम से चंदा वसूली करते थे। जिसको लेकर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने माता विंध्यवासिनी के नाम से फेसबुक पेज और वेबसाइट के माध्यम से चंदा वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। बता दे की इन लोगों के खिलाफ विंध्याचल थाने में मामला दर्ज कराया गया है । जिसको लेकर एसपी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हमारी ओर से तलाश की जा रही है । जिस के बाद इन्हें जेल भेजने के साथ ही इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी ।
खबरों के अनुसार कुछ गैंग विंध्याचल मंदिर के नाम पर और वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश में बड़े नवीनीकरण एवं विकास कार्य हेतु स्वेच्छा से दान की अपील कर रही हैं। जिसको लेकर विंध्य कारिडोर के निर्माण के नाम पर चंदा वसूलने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जैसे ही इस गैंग की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ पे आ गया। जिसको लेकर जांच कि जा रहा थी । वेबसाइट और फेसबुक खंगालने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विंध्याचल थाना में मामला दर्ज कराया ।
वहीं मामले में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है । जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही उनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी । कारीडोर निर्माण कार्य के लिए कोई चंदा लेने का प्रावधान नहीं है जिन। इसके बावजूद साइबर क्राइम करते हुए मंदिर और निर्माण के नाम पर लोगों से दान के नाम पर वसूली की जा रहा है । जो नियम के विरुद्ध हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्यवाही किया जाएगा ।