नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख सोमवार को केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है। दिल्ली में 1 मई से टीकाकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमत तय किए जाने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस महामारी में हमने देखा है कि 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं। अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं।