नई दिल्ली। 16 जनवरी से देशभर में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अब नए पड़ाव पर पहुंच गया है। एक अप्रैल यानी कल से 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण शुरू होगा। मतलब अब 45 साल से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले ये सीमा 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल से अधिक उम्र वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों तक ही थी। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद टीकाकरण केंद्रों पर वॉक इन रेजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है।
कोरोना को मात देने में राज्य सरकारे केंद्र के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की कोशिश में जुटी हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जब नया वित्त वर्ष शुरु होगा तब देश में 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरु होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देश में टीके की कोई कमी नहीं है और केंद्र राज्यों को आपूर्ति जारी रखेगा। उन्होंने राज्यों से टीके की बर्बादी को 1 प्रतिशत पर लाने का जोर दिया। तमाम राज्यों के सेंटर्स पर इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। तीसरे चरण में बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया जा सके इसके लिए राज्यों ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं।