Top Newsउत्तर प्रदेश

हाईवे पर ट्रक व गाड़ी पार्ट्स चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, सरगना समेत तीन गिफ्तार

सुलतानपुर और आसपास के कई जनपदों में घटित कई घटनाओं का खुलासा करने के साथ लूट/ चोरी किए गए ट्रक, टायर और बैट्री बरामद किया गया है।

उत्तरप्रदेश। सुल्तानपुर में थाना जयसिंहपुर और स्वाट टीम द्वारा हाइवे पर ट्रक,ट्रकों के टायर व बैट्री लूट/चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर गैंग सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

सुलतानपुर और आसपास के कई जनपदों में घटित कई घटनाओं का खुलासा करने के साथ लूट/ चोरी किए गए ट्रक, टायर और बैट्री बरामद किया गया है।सुलतानपुर थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के डढवा चौराहे के पास ट्रक से टायर चोरी करने की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमों से सम्बन्धित तीन अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी का ट्रक सहितमाल की बरामदगी की गई है। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने जनपदों में घटना कारित करने की बात को स्वीकार करते हुए अपने नेटवर्क का भी खुलासा किया है ।

अभियुक्तों में ताज अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम नजियापुर थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उम्र- 40 वर्ष,  ट्रक ड्राइवर, गुलशाद पुत्र मो. इदरीश निवासी ग्राम नजियापुर, थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उम्र- 22 वर्ष  ट्रक ड्राइवर और परवेज पुत्र मुस्ताक अली निवासी मुल्लापुर हवाई अड्डा, थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ़ उम्र- 21 वर्ष, ड्राइवर शामिल हैं।

इन्होंने एक अदद ट्रक यूपी 72 पी 8755 टायर चोरी करने की घटना, एक अदद ट्रक चोरी की घटना स्थल शाहगंज जौनपुर, 22 अदद ट्रक के टायर,14 अदद ट्रक की बैटरी, 4 अदद ट्रक की रीम, 2 अदद जैक , 41000 रुपया नगद और तीन अदद मोबाइल बराबर किया है।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी  सर्विलांस/स्वाट टीम अजय प्रताप सिंह यादव को लगाया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 39 टायर चोरी करना स्वीकार किये हैं जिसमें 22 टायर चोरी के बरामद हुए हैं शेष टायर बेचकर अभियुक्तगण द्वारा पैसा ले लिया गया है. जिसमें से 41000 रू0 बरामद हुआ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button