गाजियाबाद: गाजियाबाद के आनंद औद्योगिक एरिया की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग पर 8 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. इस दौरान कई बार फैक्ट्री के भीतर से धमाके की भी आवाज आती रही.
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को जेसीबी मशीन भी बुलवानी पड़ी जिससे दीवार तोड़ी गई और फिर अंदर रखे बड़े-बड़े ड्रमों तक पहुंची हुई आग बुझाई जा सकी. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रखे ड्रम में आग लगने से यह धमाका हुआ है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक से पैकिंग और लेमिनेशन का काम होता है. जिसके चलते फैक्ट्री में इस तरह का सामान ज्यादा मात्रा में रखा हुआ था जो जल्दी से आग पकड़ लेता है. यही वजह रही कि आग को बुझाने के लिए 8 घंटे का वक्त लग गया. दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर मशक्कत में लगी रही. दमकल कर्मियों की अतिरिक्त टीम भी मौके पर बुलानी पड़ी थी.