कन्नौज। ऑक्सीजन संकट से जूझ रही इत्र नगरी कन्नौज के लिए एक राहत भरी खबर आई है। यहां जल्द ही जिला अस्पताल और छिबरामऊ के 100 शैय्या में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। दोनों ही अस्पतालों में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने जमीन चिन्हित कर ली है। मामले में अधिकारी चार सप्ताह में प्लांट बनकर तैयार होने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौतों का आंकड़ा भी दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर पिछले महीने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन की उपलब्धता के संबंध में पूछा गया था। इसको लेकर 26 अप्रैल को जिला प्रशासन ने दोनों अस्पतालों में उपलब्ध जमीन और अस्पताल में बेड की उपलब्धता की जानकारी भेज दी थी। जिस पर एनएचएआई की टीम जिला अस्पताल पहुंची।
यहां सीएमएस शक्ति बसु से बात की। उन्होंने नर्स हॉस्टल के सामने प्लांट के लिए जमीन चिह्नित की। उन्होंने पहले कन्नौज फिर छिबरामऊ स्थित 100 शैय्या अस्पताल पहुंचे और जमीन को चिन्हित किया। उन्होंने बताया कि एनएचआइ सिविल का काम करेगा। जबकि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) इस प्लांट की स्थापना करेगा।