कड़ाके की ठंड में जरुरतमंद को बांटे गए कंबल, खुशी से खिल उठे गरीबों के चेहरे

नई दिल्ली। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उत्तर भारत में सर्दी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जरुरतमंद लोगों में कंबल बांटने का काम शुरू किया है। कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया का कहना है कि संस्था द्वारा कडाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों में ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किया गया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गोरखपुर जिला चिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड, लावारिश वार्ड और सर्जिकल वार्ड समेत अन्य वार्ड में कंबल वितरण किए गए। साथ ही बाबा स्टेशन रोड, गोलघर, टासपोर्ट नगर में देर रात्रि तक 485 कम्बल का वितरण किया गया।

इस दौरान संस्था के पदाधिकारी सदस्यों के साथ व्यापारीगण उपस्थित रहे।

गोरखपुर से संवाददाता सचिन यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *