गोरखपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में आज छात्र नेताओं ने आर्थों वार्ड के चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने चिकत्सकों पर ऑपरेशन के दौरान अवैध वसूली करने का आरोप लगाया।
छात्र नेता मनीष ओझा ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल के इमरजेन्सी विभाग के आर्थो वार्ड में डॉक्टरो द्वारा विकलांग बच्ची के विकलांग पिता से आपरेशन के नाम पर 12 हजार रूपये लिए गए। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई और इलाज व आपरेशन के नाम पर मरीज पुजा चौबे पुत्री राम सिद्ध चौबे से लिए गए 12000 रूपये वापस कराने की मांग की।
रिपोर्ट- सचिन यादव