हल्द्वानी। ऑक्सीजन सिलिंडर के स्टॉक को लेकर प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर हल्द्वानी के रेलवे बाजार और ट्रांसपोर्ट नगर समेत अनेक इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 50 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर को घर में स्टॉक ना करें, क्योंकि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की बहुत आवश्यकता है और यदि किसी ने अपने घर में ऑक्सीजन सिलेंडर को स्टॉक किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत मिलने के बाद जब प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया तो कई जगह से सिलिंडर बरामद हुये, जिनका उपयोग अन्य कामों के लिये किया जा रहा था। प्रशासन ने सभी सिलेंडरों को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य विभाग को देने की कार्रावई सुनिश्चित की है। साथ ही लोगों से बेवजह ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक न करने की भी अपील की है।
रिपोर्ट-भूपेंदर सिंह पन्नू