हापुड़। धौलाना थाना की सपनावत चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन का काम जोरों पर है। जगह-जगह बड़े स्तर पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।
दिन निकलते ही डंपर बंद हो जाते हैं। रात में मिट्टी खनन माफिया बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। कई बार मामला अधिकारियों के संज्ञान में डालने के बावजूद भी मिट्टी खनन माफिया और जेसीबी मशीन सहित मिट्टी के डंपर मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
मामले में खनन अधिकारी शैलेंद्र मौर्य ने कहा कि अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- अतुल त्यागी