हरिद्वार। बहादराबाद स्थित पतंजलि योग पीठ में आज योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 72वे गणतंत्र दिवस के मौके 108 फिट का तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग गुरु बाबा रामदेव के अनुयायी पतंजलि का स्टाफ और स्कूली छात्र छात्राएं सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं,कार्यक्रम को दौरान अपने संबोधन में बाबा रामदेव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि ममता बनर्जी अगर बंगाल में अपनी सत्ता बचाना चाहती हैं तो वह राम और कृष्ण को भी उतना महत्व दें जितना वह इस्लाम को देती हैं। बाबा रामदेव ने किसान और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए सरकार से इस गतिरोध को खत्म करने का आह्वान किया। इसके अलाव बाबा रामदेव ने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए योग गुरु अब शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांति लाएंगे।