हरिद्वार : कई संत हुए कोरोना पॉजिटिव,  निरंजनी अखाड़ा ने किया कुंभ की समाप्ति का ऐलान  

हरिद्वार। हरिद्वार में हो रहे कुंभ मेले को लेकर निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने 17 अप्रैल को कुंभ मेले की समाप्ति का ऐलान कर दिया है।

अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि कुंभ में मुख्य शाही स्नान संपन्न हो गया है, उसके बाद बड़ी संख्या में अखाड़ों में संत और भक्तों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि कुंभ मेले की समाप्ति को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला अखाड़ा परिषद का नहीं है, यह हमारे अखाड़े का निजी फैसला है। अधिकतर अखाड़ों की यही राय है हमने अपने अखाड़े में कुम्भ समापन की घोषणा कर दी है। निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने अखाड़े की ओर से कुंभ समाप्ति की घोषणा।

बता दें कि 15 अप्रैल को उत्तराखंड में एक दिन 2,220 नए कोरोना के मामले में मिले हैं। ये राज्य में कोरोना आउटब्रेक के बाद का अब तक का 1 दिन में आया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस स्थिति में इन अखाड़ों का ये निर्णय काफी अहम माना जा रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और हरिद्वार कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। कुंभ स्नान के लिए आए कई साधु-संत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रेसीडेंट नरेंद्र गिरि को भी कोरोना  हो गया है और वे AIIMS-Rishikesh में भर्ती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *