हरिद्वार। 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा तिरंगे का अपमान और पुलिस से साथ हुई बर्बरता से नाराज सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी परिवारजन कल्याण समिति ने आज जिले में रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने एसएसपी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।
इस दौरान समिति के सचिव रामेश्वर रावत ने कहा कि समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि देश की राजधानी और देश की धरोहर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर शांति व्यवस्था में लगाए गए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों पर दंगाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर और ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। जिसका हम लोग विरोध करते हैं। उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ऐसे दंगाइयों के खिलाफ देशद्रोह और रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की।
रिपोर्ट- देवेश सागर