हरिद्वार : जन समस्या निस्तारण बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने सुनीं समस्याएं

हरिद्वार। जिले के प्रेम नगर आश्रम में आज जन समस्या निस्तारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पर्यटन मंत्री और हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज, जिलाधिकारी रविशंकर समेत जिले के सभी बीजेपी विधायक, जनप्रतिनिधि और कई अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में मंत्री सतपाल महाराज ने एक-एक कर सभी विधायकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा सतपाल महराज ने अधिकारियों को सभी कार्यकर्ताओं के फोन भी उठाने के निर्देश दिए।

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि बैठक में किसानों से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए हैं। मंत्री ने जल्द सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है।

इसके अलावा बैठक में सतपाल महराज ने कहा कि टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में जो किसानों से टोल टैक्स लिया जाता है वह किसानों से ना लिया जाए। साथ ही किसानों को उनके गन्ने का बकाया भुगतान तुरंत दिलवाया जाए।

रिपोर्ट- देवेश सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *