दिल्ली के रोहीणी इलाके में एक छह मंजिला इमारत में आग लग गई। आग में एक महिला और अग्निशमन विभाग का फायर फाइटर घायल हो गया। हालांकि इस दौरान अन्य पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
घटना स्थल पर मौजूद दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर एक स्टोर में लगी थी, जहां एक गोदाम था। आगे अतुल गर्ग ने कहा कि जब अग्निशमन विभाग ने सुबह 5.35 बजे मदद के लिए फोन आने के बाद मौके पर चार फायर टेंडर भेजे गए। जब वे यहां पहुंचे तो उन्हें छह लोग जलती हुई इमारत की छत पर फंसे मिले।
इतना ही नहीं गर्ग ने कहा -“हमने उन्हें बचाया, लेकिन इस दौरान एक महिला के हाथ और पैर में मामूली चोट पहुंची जिसके बाद महिला को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। ऑपरेशन में, फायर फाइटर सुनील ने भी अपने पैर में चोटों का सामना किया”। बता दें, इमारत में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।