उत्तराखंड। चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद हरिद्वार जिले के लक्सर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, लक्सर में गंगा के पास बसे रामपुर राय घाटी गांव के जो किसान अपने खेतों में काम करने के लिए गंगा नदी के उस पार गए हुए थे। उन्हें भी वापस बुला लिया गया है, जिससे की कोई अप्रिय घटना न घटे। वहीं, मौके पर मौजूद लक्सर के एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि अभी पानी हरिद्वार जिले में नहीं पहुंचा है। लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए सूचित कर दिया गया है, हमारे राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी अलर्ट पर हैं।
वहीं, मौके पर मौजूद सीओ लक्सर विवेक कुमार ने बताया की चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गंगा नदी किनारे बसे जितने भी गांव हैं सबको बता दिया गया है की वह सतर्क रहें क्योंकि किसी भी वक्त गंगा नदी का जल स्तर बढ़ सकता है। इसी को देखते हुए गंगा नदी के किनारे बसे हुए सभी गांव में अनाउंसमेंट कर सभी को अलर्ट कर दिया गया है। सभी लोगों से अपील की गई है की वह गंगा नदी के किनारे ना जाए लक्सर प्रशासन नहीं चाहता की इसमें कोई चूक हो इसीलिए वह गांव-गांव जाकर लोगों को हिदायत दे रहे हैं।