Himachal Pradesh Result 2022: शिमला ग्रामीण के रुझान
शिमला ग्रामीण के रुझान
रवि कुमार मेहता बीजेपी 5123
विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस 8627
प्रेम कुमार आप 42
बलविंदर कुमार सिंह बसपा 70
पूरण दत्त राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 372
प्रवीण कुमार निर्दलीय 32
Himachal Pradesh Result 2022 Live: जयराम ठाकुर आगे
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14921 वोटों से आगे चल रहे हैं. ठाकुर हिमाचल के मंडी की सिराज सीट से चुनावी मैदान में हैं.
Himachal Election Result 2022 Live: बीजेपी-कांग्रेस में टाई
हिमाचल प्रदेश के शुरुआती दो घंटे के रुझान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला टाई होता दिख रहा है. यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां 33-33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी में कड़ा मुकाबला
हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 34 तो बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी में कड़ा मुकाबला
हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 34 तो बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
कसुम्पटी विधानसभा से कांग्रेस आगे
हिमाचल प्रदेश की कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह 1277 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी की विजय ज्योति पीछे चल रही हैं.
शिमला ग्रामीण से रुझान
शिमला ग्रामीण (After Round 2)
1. बलविंदर सिंह बीएसपी 39
2. रवि कुमार मेहता बीजेपी 3012
3. विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस 4914
4. पूर्ण दत्त राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी 310
5. प्रेम ठाकुर आप 28
6. प्रवीण कुमार निर्दलीय 20
7. नोटा 46
चुनाव आयोग के मुताबिक रुझान
चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 13 तो कांग्रेस 11 सीटों पर आगे होती दिख रही है. वहीं निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े शिमला पहुंचे
हिमाचल के रुझानों को देखते हुए बीजेपी में हलचल बढ़ गई है. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े शिमला पहुंचे हैं.
हर पल बदल रहा खेल
हिमाचल प्रदेश चुनाव के शुरुआती रुझानों में खेल हर पल बदलता नजर आ रहा है. कांटे की टक्कर के बीच यहां फिलहाल कांग्रेस को बहुमत मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस 35 तो बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य एक सीट पर आगे होती नजर आ रही है.