अलीगढ से शैज़ी सिद्दीकी. स्मार्ट सिटी मिशन के चलते नगर निगम ने मोहल्लों से कूड़ा उठाने के लिए स्मार्ट पहल की शुरुआत की है. वहीं स्मार्ट सिटी में अब नगर निगम की गाड़ियां मोबाइल ऐप के जरिए मोहल्लों से कूड़ा उठाएंगी. इस पहल की शुरुआत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व कमिश्नर गौरव दयाल ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर की है. नगर निगम कूड़ा उठाने वाली एटूजेड प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह कार्य कर रही है.
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि जैसा कि अलीगढ़ का चयन स्मार्ट सिटी मिशन में हुआ है. इसके चलते शहर को स्मार्ट बनाने के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. उसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम द्वारा 7 गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया. यह मोबाइल ऐप के जरिए मोहल्लों से कूड़ा उठाएंगी. उन्होंने बताया कि ये गाड़ियां एप के जरिये कार्य करेंगी. इसके चलते समस्त घरों में इसका एप डाउनलोड कराया जाएगा. एप के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी भी मिलेगी कि गाड़ी की करेंट लोकेशन क्या है. लोगों को कूड़ा किस पॉइंट पर डालना होगा. सभी जानकारियां लोगों को नोटिफिकेशन से मिलेंगी.
डीएम ने दिखाई हरी झंडी
वहीं मंगलवार इस पहल की शुरुआत DM इंद्र विक्रम सिंह व कमिश्नर गौरव दयाल ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर की है. यानी इन इलाकों में अब आपको खुले में कचरा नजर नहीं आएगा. ए टू जेड जो कूड़ा उठाने वाली कंपनी है, वह नगर निगम के साथ इस कार्य को करेगी. अभी इस कार्य की शुरुआत मैरिस रोड और नई बस्ती वार्ड 2 से की गई है. इस दौरान ए टू जेड प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद थे.