गोरखपुर संवाददाता उज्जवल कुमार. क्षेत्राधिकारी कैंट पूरे दलबल के साथ रेलवे स्टेशन और आसपास की सड़को पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।बतादे की 2 दिन 15 और 16 तारीख को पीईटी की परीक्षा हो रही है।आज परीक्षा के पहले दिन गोरखपुर में परीक्षार्थियों की भारी संख्या में भीड़ रही।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जिले में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर को होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक होगी।
इस दौरान 67 परीक्षा केंद्रों पर 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में 130752 परीक्षार्थी वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे की निगरानी में अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा देंगे। गोरखपुर में आज इस परीक्षा का पहला दिन था इसको लेकर गोरखपुर पुलिस और जिला प्रशासन पूरे दिन मुस्तैद रहा गोरखपुर के कैंट सर्किल में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन पर पुलिस काफी मुस्तैद दिखी। क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव बिंद कैंट थाना प्रभारी कैंट शशि भूषण राय रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर पैदल गस्त करते रहे।
और सड़क पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए माइक के जरिए अलाउंस मेंट कर वाहन चालकों को हिदायद दी जा रही थी। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए और परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो इसको लेकर भ्रमण करते रहें। क्षेत्राधिकारी करण ने बताया कि आज और कल की परीक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद है और सड़कों पर कमर्शियल होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है परीक्षार्थियों से अपील है कि वह परीक्षा देकर अपने गंतव्य को निकले या जहां उनको ठहरना है।वहां हर किसी भी प्रकार की सड़कों पर भीड़ भाड़ ना करें वहीं वाहन चालकों को हिदायद दी जा रही है कि आप सड़कों पर वाहन ना खड़ा करे नही तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और आपके वाहनों को सीज किया जा सकता है।