आज होमगार्ड विभाग अपना 78 वां स्थापना दिवस मना रहा है मध्यप्रदेश के छतरपुर में जिला होमगार्ड कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कमांडेंट करन सिंह मौजूद रहे मुख्य अतिथि ने होमगार्ड के स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा होमगार्ड की स्थापना 6 दिसंबर 1947 को हुई थी होमगार्ड का इतिहास गौरवशाली रहा है होमगार्ड का कानून व्यवस्था आम चुनाव आपदा प्रबंधन आदि में सराहनीय योगदान रहता है
वहीं दूसरी ओर जिला होमगार्ड कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्ड का 78 वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कमांडेंट करन सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात दो प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया
होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहसी जवानों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही होमगार्ड परिवार के होनहार बच्चों द्वारा दसवीं बारहवीं और ग्रेजुएशन में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर चैक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा आपदा प्रबंधन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।