धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को होमगार्ड से संबंधित नव नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने होम गार्ड बहाली के लिए दावा आपत्ति की प्रक्रिया उचित समय देते हुए शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पियूष सिन्हा, कमांडेंट होमगार्ड सूर्य कांत कुमार मौजूद थे।
Leave a comment