उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. जसराना स्थित एक इनवर्टर फैक्ट्री में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल की 18 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर 12 थानों की पुलिस पहुंची. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक रमन कुमार की इनवर्टर फैक्ट्री है. इसी के साथ फर्नीचर का शोरूम भी लगा है. इसके ऊपर ही इनका परिवार भी रहता है. इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान है. दुकान के ऊपर उनका परिवार रहता है. मंगलवार देर रात इसमें भीषण आग लग गई.
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है. इस घटना पर सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि ‘ सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.