DESK: अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी। वह अब वर्ल्ड चैम्पियन बन गए गए हैं। फ्रांस के खिलाफ 17 दिसंबर को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की। इसी के साथ 1986 के बाद अर्जेंटीना वर्ल्ड चैम्पियन बनी है। इस जीत के हीरो कप्तान लियोनेल मेसी रहे। लियोनेल मेसी ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में सबसे बड़े सपने को पूरा किया और वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने परिवार के साथ जश्न मनाया।
इस दौरान मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो और उनके तीनों बच्चे भी मौजूद रहे। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में लियोनेल मेसी का पूरा परिवार मैदान पर पहुंचा। मेसी ने अपनी फैमिली के साथ ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
11 साल की उम्र बिछड़ थे गए मेसी और एंटोनेला
आपको बता दें कि मेसी और एंटोनेला की लवस्टोरी काफी खास है। यह दोनों 5 साल की उम्र में एक दूसरे से मिले थे। दोनों का बचपन साथ में बीता। दोनों की मुलाकात अर्जेंटीना के रोसारियो में हुई थी। यहीं पर मेसी का बचपन गुजरा था। लेकिन 11 साल की उम्र में मेसी ने अर्जेंटीना छोड़ दिया था। वह बार्सिलोना शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद मेसी और एंटोनेला रोकुजो का मुलाकात बंद हो गई।
एक हादसान ने बदल दी दोनों की जिंदगी
फिर Newell’s Old Boys क्लब के लिए खेलते हुए मेसी अपने दोस्त के घर डिनर पर गए। इस दौरान उनकी मुलाकात अपनी टीम के मिडफील्डर प्लेयर की कजिन से हुई, जो कि एंटोनेला रोकुजो थीं। बता दें कि दोनों 2004 तक एक-दूसरे से दूर ही रहे। लेकिन फिर एक हादसा हुआ जिसने दोनों को फिर से करीब ला दिया। दरअसल एंटोनेला रोकुजो के सबसे करीबी दोस्त की कार क्रैश में मौत हो गई थी। जिसके बाद मेसी ने एंटोनेला रोकुजो को ढांढस बढ़ाया।
माता-पिता बनने के 5 साल बाद हुई दोनों की शादी
यहां से फिर दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों फिर से दोस्त बन गए। इसके बाद साल 2009 में लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो ने अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया। साल 2012 में एंटोनेला रोकुजो मां बनी उसने बेटे को जन्म दिया। फिर बेटा के जन्म के पांच साल बाद 2017 में दोनों ने शादी की।