धनबाद। झारखंड युवा मोर्चा ने एएमआरआई हॉस्पिटल के सहयोग से बीते दिनों एसी मार्केट विनायक भवन बैंक मोड़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टूडू ने फीता काटकर किया।
शिविर का लाभ लगभग 200 से अधिक लोगों को मिला। जिलाध्यक्ष रमेश टुडे ने कहा कि ऐसे शिविर से आमजनों की समस्याओं का समाधान होता है। झामुमो का लक्ष्य जनता की सेवा करना है और झामुमो निरंतर यह काम कर भी रही हैं। एएमआरआई अस्पताल का धन्यवाद करते हुए उन्होंने इस शिविर में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
एएमआरआई हॉस्पिटल कोलकाता से सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर कौशिक मुखर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि वर्तमान समय में हृदय रोग से काफी लोग ग्रसित हैं। इसका सही समय पर सही उपचार ही जीवनदाई है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन बासु ने कहा कि हमें प्रकृति से दूर नहीं जाना चाहिए और खास करके जो कोयलांचल वासी हैं उन्हें विशेष रूप से सलाह लेनी चाहिए। मौके पर रतीलाल टूडू आलोक चक्रवर्ती, सोमेश गुप्ता, किशोर साहू, भानु प्रताप सिंह, आशीष पासवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-युधिष्ठिर महतो