लोकसभा चुनावों के शुरू होने से खत्म होने तक यूपी में एक नाम लगातार चर्चाओं में बना रहा था, एक ओर जहां बीजेपी खेमे के लोग इस नाम को सुनकर असहज से हो जाते थे तो वही दूसरी ओर समाजवादी खेमा इस नाम की मुनादी पीटता हुआ सारे प्रदेश भर में घूम रहा था और वो नाम था बृजभूषण शरण सिंह का. अब ये नाम एक बार फिर यूपी के सियासी गलियारों में तैर रहा है, इसपर बात हो रही कोई कह रहा है कि अब बृजभूषण शरण सिंह यूपी के डिप्टी सीएम बनेंगे तो कोई कह रहा है कि अब बीजेपी बृजभूषण को राज्यसभा भेजने की तैय्यारी में है और बाद में उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय एक अजीब सी हलचल देखने को मिल रही है. यूपी बीजेपी के साथ-साथ प्रदेश सरकार के भी दो गुटों में बंटने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. यूपी बीजेपी में मचे उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने भी एंट्री ले ली है. दरअसल बृजभूषण का अब एक बयान सामने आया है
जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बात को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं और ये कह रहे है कि संगठन सरकार से ऊपर होता है जब बृजभूषण से उनके डिप्टी सीएम बनने वाली अटकलो के बारे में पूंछा गया तो इसपर जवाब देते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि पार्टी की कोई मजबूरी नहीं है जो मुझे डिप्टी सीएम बनाएगी कुछ लोग हैं जो सीएम बनने का सपना देखते हैं और कुछ लोग है जो गवर्नर बनने का सपना देखते हैं.
क्या यूपी के डिप्टी सीएम बनने वाले है बृजभूषण
साथ ही जब उनसे बीजेपी द्वारा कोई जिम्मेदारी देने के का सवाल पूछा गया तो इसपर वो तपाक से बोले- कि बीजेपी मुझे कतई कोई जिम्मेदारी नहीं देगी, मैं जानता हूं, मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वालों में से नहीं हूं. हमारा एक बेटा विधायक है और एक बेटा हमारा सांसद हो गया है. पार्टी ने टिकट दिया और वह अच्छे वोटों से जीतकर गया. मेरा पार्टी से कोई भी विरोध नहीं है.’
दरअसल लंबी लंबी मीटिंगो के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में कैसरगंज सीट से उनका टिकट काट दिया था और पार्टी ने इस सीट से उनके बेटे करण भूषण को टिकट दिया था.