iPhone 16: ऐप्पल करने वाला है बड़ा धमाका, आईफोन-16 में दिये हैं ये खास फीचर

ऐपल के नए आईफोन 16 सीरीज़ की एंट्री इस साल के आखिर में होने की उम्मीद है. नए आईफोन को लेकर लगातार नई लीक रिपोर्ट सामने आ रही है और अब एक टिप्सटर द्वारा पता चला है कि इस बार आईफोन 15 प्रो के अपग्रेडेड वेरिएंट आईफोन 16 प्रो में पहले से अलग डिस्प्ले दिया जाएगा. ऐपल के प्रो हैंडसेट 1,000 निट्स ब्राइटनेस तक जा सकते हैं, लेकिन आईफोन 16 प्रो मॉडल थोड़े बड़े पैनल के साथ, एसडीआर कंटेंट के लिए ब्राइटनेस में 20% की वृद्धि की पेशकश कर सकता है. इस साल के आखिर में स्मार्टफोन एक अपग्रेडेड चिप और एक नए ‘कैप्चर’ बटन के साथ आने की भी उम्मीद है।

iPhone 16 Pro में अल्ट्रा वाइड कैमरा

 

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन का कैमरा कई बड़े इंप्रूवमेंट्स और अपग्रेड्स के साथ आने वाला है, कई टिप्सटर का कहना है कि इस बार एप्पल के प्रो मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड कैमरा, ऑप्टिकल जूम, एंटी- रिफ्लेक्टिव कोटिंग और मेन कैमरा के अपग्रेड होने की उम्मीद है |

ऐपल के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन का कैमरा कई बड़े इंप्रूवमेंट्स और अपग्रेड्स के साथ आने वाला है. कई टिप्सटर का कहना है कि इस बार एप्पल के प्रो मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड कैमरा, ऑप्टिकल जूम, एंटी- रिफ्लेक्टिव कोटिंग और मेन कैमरा के अपग्रेड होने की उम्मीद है |

आईफोन 16 प्लस के कैमरा मॉड्यूल को बदला जा सकता है

 

आईफोन सीरीज में 4 आईफोन होने की उम्मीद जताई जा रही है. iPhone के प्रो मॉडल्स को लेकर बताया जा रहा है कि इनका कैमरा मॉड्यूल पहले डिजाइन का होगा, जबकि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के कैमरा मॉड्यूल को बदला जा सकता है और इसका डिजाइन वर्टिकल किया जा सकता है |

इससे पहले एक रिपोर्ट में सामने आया था कि आईफोन 16 प्रो का डिस्प्ले साइज 6.3 इंच हो सकता है, तो वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिलने वाला है. साइज के अलावा आईफोन अपने ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रख सकता है |

 

 

हाल ही में आईफोन 16 प्रो मैक्स की लीक प्राइस डिटेल्स भी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था, कि इस फोन की यूएस में कीमत 1199 डॉलर (करीब 1 लाख 136 रुपये) हो सकती हालांकि भारत में इंपोर्ट ड्यूटी के बाद मंहगा होने वाला है. कई रिपोर्ट्स में 10 हजार रुपये के हाइक की बात कही गई है |

पिछले महीने ये बताया गया था कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल इस साल के आखिर में बड़ी बैटरी के साथ अपनी शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, एक टिपस्टर के अनुसार, iPhone 16 Plus मॉडल मौजूदा iPhone 15 Plus के मुकाबले छोटी बैटरी के साथ आ सकता है, इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन 16 प्रो मॉडल में फास्ट चिप A18 मिलेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *