कंगाल Pakistan की हालत हुई और पतली, कर्ज चुकाने के लिए जिन्ना की निशानी बेचेगी इमरान सरकार

नई दिल्ली। भारत को समय-समय पर जंग की गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान पूरी तरह कंगाल हो चुका है। प्रधानमंत्री इमरान खान  सत्ता में ‘नए पाकिस्तान’ का सपना दिखाकर आए, लेकिन अब उनके देश की आर्थिक हालत बद से बदतर हो गई है।

पाकिस्तान में कंगाली की हालात यह है कि सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी इमरान सरकार को जोड़ तोड़ करना पड़ रहा है। वहीं, पाकिस्तान को अब लोन चुकाने में भी नानी याद आ ऱही है। पाकिस्तान की इमरान सरकार 500 अरब रुपए का लोन लेने के लिए मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के नाम से मशहूर पार्क की नीलामी करने पर विचार कर रही है।

फातिमा जिन्ना पार्क के नाम से मशहूऱ यह पार्क  7 सौ 59 एकड़ भूमि पर फैला है। यह सार्वजनिक मनोरंजन पार्क पाकिस्तान के सबसे बड़े हरे भरे क्षेत्रों में से एक है। पार्क को गिरवी रखने की पुष्टि पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन ने की है। साथ ही इसमें ये भी लिखा गया है कि इस पार्क को गिरवी रखने का प्रस्ताव पाकिस्तान कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इमरान सरकार के इस फैसले से मालूम होता है कि पाकिस्तान कितने बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *