7वें दौर की बैठक में सरकार और किसानों के बीच दो मुद्दों पर बनी सहमति, अब अगली बैठक 4 जनवरी को
सरकार और किसानों के बीच आज करीब 5 घंटे चली बैठक
नई दिल्ली। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच विज्ञान भवन में आज चल रही बैठक खत्म हो गई है। सरकार और किसानों के बीच आज करीब 5 घंटे चली इस बैठक में दो मुद्दों पर सहमति बनी है। अगली बैठक अब चार जनवरी को होगी।
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पर्यावरण से जुड़े ऑर्डिनेंस और नये बिजली कानून में किसानों को राहत देने पर सहमति बनी है। कृषि मंत्री ने कहा कि कानूनों को रद्द करने की मांग पर सरकार ने किसानों को समझाने की कोशिश की है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी किसानों को लिखित गारंटी दी जाएगी। बैठक के दौरान, सरकार ने किसान नेताओं से कहा कि तीन कृषि कानूनों के बारे में किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई जा सकती है।
वहीं, बैठक के दौरान लंच ब्रेक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने किसानों के साथ लंगर भी खाया।