नई दिल्ली। भारत में अब प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों की संख्या काफी कम हे गई है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,083 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,33,131 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पिछले 23 दिनों से देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या 20,000 से कम है। 10 जनवरी से लेकर अब तक प्रतिदिन मौत का आंकड़ा 200 से ऊपर नहीं पहुंचा है।
19 जनवरी को भारत में कोरोना के 10,064 नए मामले सामने आए थे। यह संख्या इस वर्ष का सबसे न्यूनतम आंकड़ा है। पिछले साल कोरोना के न्यूनतम मामलों की संख्या 3 जून को दर्ज की गई थी जो 9,633 थी। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 137 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 1,54,147 तक पहुंच गई है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,04,09,160 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,69,824 है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.98 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.44 प्रतिशत हो गई है।
वहीं, आईसीएमआर ने कहा है कि 29 जनवरी तक कुल 19,58,37,408 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 7,56,329 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।