बिहार में परी कंसलटेंसी एंड मैनपावर सर्विसेज संस्थान का हुआ शुभआरंभ, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने की राज्य के युवाओं की तारीफ

पटना: पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने आज राजधानी पटना के जगनपुरा में मिलेनियम क्लासेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स परी इंटरटेनमेंट एंड इवेंट, परी कंसलटेंसी एंड मैनपावर सर्विसेज संस्थान का शुभआरंभ किया इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख अजीत कुमार भारद्वाज और माही राज उपस्थित थे।

बालाजी मल्टीकंपलेक्स न्यू जगनपुरा बरहमपुर पेट्रोल पंप के पास कोटक महिंद्रा बैंक बिल्डिंग तीसरा तला पर इस संस्थान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डा सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है केंद्र और बिहार में लोकप्रिय एनडीए की सरकार है जो युवाओं के अंदर के हुनर को निखारने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है बिहार के हुनरमंद युवा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए भी कई क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।

इस संस्थान के माध्यम से बिहार के युवाओं को हुनरमंद किया जाएगा तथा रोजगार दिया जाएगा इसके लिए इस संस्थान के निदेशकों का वे आभार व्यक्त करते हैं इससे पहले आगत अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक अजीत भारद्वाज व माही राज ने कहा कि उनके संस्थान में शास्त्रीय संगीत सुगम संगीत लोकगीत व नृत्य के सभी फॉर्म की शिक्षा दी जाएगी साथ ही साथ इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी उनकी कंपनी काम करेगी।साथ ही साथ उनकी कंपनी कंसलटेंसी फॉर मैन पावर सप्लाई के क्षेत्र में भी पदार्पण कर रही है जो बिहार के हुनरमंद युवाओं को उनके हुनर के हिसाब से उचित मानदेय का रोजगार भी उपलब्ध करवाएगी।

समारोह में पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा बिग गंगा चैनल से जुड़े राकेश तिवारी अरनव मीडिया के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह कुमारसंभव समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अनूप नारायण सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *