कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.46 लाख केस
एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,624 लोगों की हुई है मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर चरम पर है। हर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना मरीज अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे हैं।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,46,786 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,624 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़र एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2624 लोगों की मौत हुई है।
इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,838 है।