राष्ट्रीय न्यूजलाइफस्टाइल
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर गहराया विवाद, केंद्र ने अस्वीकार्य की नई Privacy पॉलिसी
केंद्र ने अस्वीकार्य करते हुए कंपनी को इसे वापस लेने को कहा है। केंद्र सरकार ने व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथार्ट को खत लिखकर कहा है कि सेवा, गोपनीयता शर्तों में कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है।
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद लगातार गहरा रंग लेते नजर आ रहा है। व्हाट्सऐप के सीईओ ने केंद्र सरकार को खत लिखकर पॉलिसी को स्वीकार्य करने की मांग की थी।
केंद्र ने खत का जवाब देते हुए नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने से साफ इनकार कर दिया।
बता दें कि केंद्र ने अस्वीकार्य करते हुए कंपनी को इसे वापस लेने को कहा है। केंद्र सरकार ने व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथार्ट को खत लिखकर कहा है कि सेवा, गोपनीयता शर्तों में कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है।
सरकार ने यह भी कहा कि व्हाट्सऐप गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं, उन्हें वापस लेना चाहिए।