Top Newsजम्मू-कश्मीरराष्ट्रीय न्यूज
जम्मू-कश्मीर में पनबिजली परियोजना के लिए 5 हजार 200 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश को मंजूरी
राष्ट्रीय पनबिजली निगम -एनएचपीसी और जम्मू कश्मीर राज्य बिजली विकास निगम-जेकेएसपीडीसी का सयुंक्त उद्यम है यह परियोजना
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चेनाब नदी पर बनाई जा रही 850 मेगावाट क्षमता वाली राटले पनबिजली परियोजना के लिए पांच हजार दो सौ 82 करोड रूपये मंजूर किए हैं।
यह परियोजना राष्ट्रीय पनबिजली निगम -एनएचपीसी और जम्मू कश्मीर राज्य बिजली विकास निगम-जेकेएसपीडीसी का सयुंक्त उद्यम है। इसमें एनएचपीसी की 51 प्रतिशत और जेकेएसपीडीसी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राटले परियोजना साठ महीने में पूरी हो जाएगी। इससे बनने वाली बिजली से ग्रिड में सुधार किया जा सकेगा, जिससे बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। इस पनबिजली परियोजना से चार हजार लोगों के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर बनेंगे जो जम्मू कश्मीर के सामाजिक और आर्थिक विकास में बडा योगदान करेंगे।