MP सरकार शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने नित नए नवाचार कर रही है लेकिन छतरपुर के ग्रामीण अंचलों में पदस्थ शिक्षको की लापरवाही आएदिन सामने आ रही है ताजा मामला छतरपुर जिला मुख्यालय से महज़ 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला काछनन पुरवा का है जहां पदस्थ शिक्षिका अरुणा सोनी समय पर शाला नहीं पहुंचती जिससे छात्र छात्राओं को स्कूल के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ता है
शुक्रवार को जब मीडिया की टीम ने सुबह 10.30 पर शाला का निरीक्षण किया तो शाला का ताला बंद पाया गया शाला में अध्यनरत छात्र छात्राओं को शाला के बाहर गुरुजनों का इंतजार करना पड़ा तब कहीं जाकर शाला में पदस्थ शिक्षक रामप्रताप चतुर्वेदी लगभग 10.50 पर शाला पहुंचे देरी से शाला आने के सवाल पर गोल मोल जबाब देते नजर आए वहीं दूसरी ओर शिक्षका अरुणा सोनी 11 बजे तक शाला में उपस्थित नहीं हुई पूरे मामले में बच्चों ने शाला प्रतिदिन 11 बजें खुलने की बात कही हैं
वहीं दूसरी ओर स्कूल परिसर में छोटे छोटे बच्चे झाड़ू लगाते हुए भी नजर आएं शाला में पदस्थ शिक्षक रामप्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि यहां पदस्थ शिक्षिका अरुणा सोनी कभी भी समय पर शाला नहीं आती वह हमेशा 11 बजे के बाद शाला आती है जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है पूरे मामले में डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय का कहना है कि लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी और समय पर शाला में उपस्थित नहीं होने पर वेतन कटौती करते हुए विभागीय जांच कराई जाएगी