यूपी में जेस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. स्थानांतरण नीति के तहत शनिवार को जेलर के बाद 15 जेल अधीक्षकों के तबादले किए गए है. इसमें लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद व बांदा समेत 15 जेल के जेल अधीक्षक शामिल हैं.
आशीष तिवारी को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ का पदभार सौंपा गया है वही मो. अकरम जिला कारागार ज्ञानपुर बने डॉ विनय कुमार को जिला कारागार जौनपुर की जिम्मेदारी मिली है आलोक सिंह जिला कारागार बांदा बने है प्रमोद कुमार त्रिपाठी को जिला कारागार फतेहुपर की जिम्मेदारी दी गई है वीरेश राज शर्मा जिला कारागार मेरठ बनाए गए है शशिकांत मिश्र को जिला कारागार अम्बेडकरनगर का कार्यभार दिया गया है अंशुमन को जिला कारागार मथुरा की जिम्मेदारी मिली बृजेश कुमार जिला कारागार गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है अरुण प्रताप सिंह जिला कारागार गाजीपुर का कार्यभार मिला है सीताराम को जिला कारागार गाजियाबाद की जिम्मेदारीअभिषेक चौधरी जिला कारागार मुजफ्फरनगर बनेब्रजेन्द्र सिंह जिला कारागार लखनऊ बने सत्यप्रकाश को जिला कारागार सहारनपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है
जेल विभाग में प्रमोशन पाने के बाद 25 जेलर को नई तैनाती योगी सरकार की ओर से दी गई है. इसके बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट में कई अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है. वहीं प्रमोशन पाने वाले सात अफसरों को भी योगी सरकार ने नई तैनाती दे दी है.